37 views 8 sec 0 Comment

Mehbooba Mufti का BJP पर बड़ा आरोप,बोलीं, घाटी में स्कूली बच्चों से भजन गवाना हिंदुत्व का एजेंडा

- September 20, 2022

Mehbooba Mufti का BJP पर बड़ा आरोप,बोलीं, घाटी में स्कूली बच्चों से भजन गवाना हिंदुत्व का एजेंडा

Political Desk | ANN NEWS

कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से धर्म गुरुओं और उलेमाओं की कथित भड़काऊ बयानबाजी के आधार पर हुई गिरफ्तारी पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा, ‘धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है। इन आदेशों को नकारना पीएसए और यूएपीए को आमंत्रित करता है।

बच्चों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता

यह वह लागत है जो हम इस तथाकथित बदलता जम्मू-कश्मीर के लिए चुका रहे हैं।’ महबूबा मुफ्ती की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर गवर्नमेंट हाई स्कूल नागाम के एक वायरल वीडियो को लेकर सामने आई, जिसमें शिक्षक बच्चों को महात्मा गांधी के लोकप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम… सिखा रहे थे। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा, उसका क्या हुआ ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, जिंदगी शम्मा की सूरत है खुदाया मेरी’ उसमें क्या बुराई थी। उसमें तो किसी मजहब का जिक्र नहीं था। उसे बंद किया और अब भजन गाने को कह रहे हैं।