30 views 6 sec 0 Comment

Jaipur: गाय लेकर विधानसभा घुस रहे थे BJP MLA, रस्सी छुड़ाकर भाग गई तो पत्रकारों पर फोड़ा ठीकरा

- September 20, 2022

Jaipur: गाय लेकर विधानसभा घुस रहे थे BJP MLA, रस्सी छुड़ाकर भाग गई तो पत्रकारों पर फोड़ा ठीकरा

Viral Desk | ANN NEWS

राजस्थान में हजारों की संख्या में गायें लंपी वायरस की चपेट में आ गई हैं और अब इसको लेकर भाजपा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, अजमेर के पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत राजस्थान विधानसभा के बाहर गाय लेकर पहुंच गए। भाजपा विधायक रावत जैसे ही विधानसभा गेट की ओर बढ़ रहे थे, उनके आसपास पत्रकारों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस की सीटी के बीच गाय भड़क गई और वहां से भाग गई

इस दौरान, रावत पत्रकारों से बात करने लगे और तभी आसपास जमा भीड़ और ट्रैफिक पुलिस की सीटी के बीच गाय भड़क गई और वहां से भाग गई। रावत ने गाय के भाग जाने के लिए उन पत्रकारों को दोषी ठहराया जिन्होंने उन्हें घेर लिया था। भाजपा विधायक ने कहा, “जब गौ माता आईं तो आप लोग उनके सामने कैमरे लेकर खड़े हो गए। आप लोगों को कुछ दूरी बनाए रखनी चाहिए थी। सुरेश सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने गायों के लिए अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उनमें से आधा भी प्रभावी रूप से जरूरतमंद किसानों तक नहीं पहुंच सका।