29 views 0 sec 0 Comment

जीजा ने कहा था रुपये दूंगा, फिर ठग ने कॉल कर लगाया चूना, हैरान कर देगा ठगी का यह तरीका

- May 3, 2024
जीजा ने कहा था रुपये दूंगा, फिर ठग ने कॉल कर लगाया चूना, हैरान कर देगा ठगी का यह तरीका

जीजा ने कहा था रुपये दूंगा, फिर ठग ने कॉल कर लगाया चूना, हैरान कर देगा ठगी का यह तरीका

रिपोर्ट: नगर संवाददाता

एक युवक से ठगी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। हैरान करने वाली इसलिए क्योंकि जिस दिन युवक के जीजा ने उसे 30 हजार रुपये देने की बात कही थी। उसी दिन एक साइबर ठग ने रुपये देने की बात कहकर युवक को चूना लगा दिया। फिलहाल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की साइबर यूनिट ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 34 वर्षीय पीड़ित ज़कीउद्दीन अजमेरी गेट इलाके में रहते हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। 9 अप्रैल की दोपहर उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने पूछा, तुम ज़कीउद्दीन बोल रहे हो। ज़की ने हां बोला। इसके बाद कॉलर ने कहा, भाई साहब ने मुझे आपका फोन नंबर दिया है और 30 हजार रुपये देने के लिए कहा है।

ज़की के जीजा ने उसी दिन उन्हें 30 हजार रुपये देने के लिए कहा था। वह अपने जीजा को भी भाई साहब बोलते हैं। इसलिए उन्हें लगा कि जीजा ने ही रुपये देने के लिए कहा होगा। ज़की ने कहा, मुझे रुपये पेटीएम कर दो। कॉलर ने कहा, पांच रुपये भेजे हैं, चेक करो। ज़की के पास पांच रुपये रिसीव तो दिखा रहा था, मगर वह अकाउंट में नहीं आए थे। आरोपी ने कहा, पेटीएम वॉलेट में जाकर पे का बटन दबाओ। उन्होंने ऐसा ही किया, जिससे पांच रुपये उनके अकाउंट में आ गए। अब आरोपी ने उसी तरह 29,950 रुपये भेजे। वैसे ही वॉलेट में जाकर पे करने के लिए कहा। मगर इस बार ज़की के अकाउंट से 29,950 रुपये कट गए। इसी तरह आरोपी ने कई ट्रांजेक्शन में उनसे कुल 96,285 रुपये ले लिए। जब आरोपी ने रुपये वापस नहीं किए तो जकी को समझ आ गया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। उन्होंने नैशनल साइबर क्राइम पोर्टल में शिकायत दर्ज करवा दी। जिस पर अब केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के नंबर की डिटेल्स निकालकर उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।