22 views 6 sec 0 Comment

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड

- May 11, 2024
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भारी जुर्माना लगाया गया है और उन्हें IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. पंत को ये सज़ा राजस्थान के खिलाफ IPL 2024 के 56वें मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए मिली है. ये मुकाबला 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक मैच का बैन लगा दिया गया है. IPL 2024 के तीसरे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते पंत को ये बड़ी सज़ा मिली है.

IPL में एक टीम को 90 मिनट के भीतर अपने 20 ओवर पूरे करना अनिवॉर्य है

BCCI रूल के मुताबिक, IPL में एक टीम को 90 मिनट के भीतर अपने 20 ओवर पूरे करना अनिवॉर्य है जिसमें ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट भी शामिल है. अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर खत्म नहीं कर पाती है तो उसे जुर्माना का भागीदार बनना होता है. पहली बार ये गलती करने पर कप्तान पर 12 लाख और दूसरी बार गलती करने पर 24 लाख का जुर्माना ठोका जाता है. अगर तीसरे मैच में ऐसा होता है तो कप्तान को जुर्माने के तौर पर 30 लाख भरने होते हैं और साथ ही 1 मैच का बैन भी झेलना पड़ता है.