18 views 4 sec 0 Comment

दिल्ली में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से 2 की मौत, 23 घायल, कई इमारतों को भी नुकसान

- May 11, 2024

दिल्ली में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से 2 की मौत, 23 घायल, कई इमारतों को भी नुकसान

दिल्ली-एनसीआर में कल शाम को धूल भरी तेज आंधी और बारिश हुई। पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वासियों को राहत तो मिली लेकिन आंधी-तूफान ने तबाही भी मचाई है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण धूल भरी आंधी के कारण पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि तूफान की वजह से दिल्ली के कुछ हिस्सों में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लगभग 17 लोग घायल हो गए। यानी कुल मिलाकर 23 लोग घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें पेड़ उखड़ने से संबंधित 152 कॉल, इमारत क्षति से संबंधित 55 कॉल और बिजली में आई दिक्कत से संबंधित 202 कॉल मिली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली में पेड़ गिरने से 6 घायल और 2 की मौत हो गई है। इमारतों को नुकसान पहुंचने से 17 लोग घायल हैं। मौसम में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की दो उड़ानों सहित 9 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।