40 views 0 sec 0 Comment

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे किए घोषित

- May 13, 2024
विष्णु लोया ने 99% अंक प्राप्त कर 12वीं में टॉप किया, स्टीफन इरोम ने 99% अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे किए घोषित

विष्णु लोया ने 99% अंक प्राप्त कर 12वीं में टॉप किया, स्टीफन इरोम ने 99% अंक प्राप्त कर 10वीं में टॉप किया

रिपोर्ट: ऋषभ भंडारी

13 मई 2024, देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के परिणाम घोषित किए। 12वीं कक्षा में विष्णु लोया ने कॉमर्स स्ट्रीम में 99% अंक प्राप्त कर कक्षा में टॉप किया। वहीं, सोनाक्षी कलुरा ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 96.4% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि समृद्धि अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 95.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

10वीं कक्षा में स्टीफन इरोम ने 99% अंक प्राप्त कर कक्षा में टॉप किया, जबकि अक्षत अग्रवाल ने 98.8% अंक प्राप्त कर दूसरा और शौर्य बैद ने 97.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणामों में टॉप 5 में शामिल अन्य छात्रों में कोशिकी यादव ने 95% और दर्श बहेती ने 93.2% अंक प्राप्त किए।

12वीं कक्षा के लिए स्कूल का औसत 85.7% रहा जबकि 10वीं कक्षा के लिए 84% रहा।

तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन और हेडमास्टर रमन कौशल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।