28 views 9 sec 0 Comment

Covid 19 Cases in India: Corona के मामलों में बड़ा इजाफा, Maharashtra से सबसे ज्यादा केस

- June 16, 2022

Covid 19 Cases in India: Corona के मामलों में बड़ा इजाफा, Maharashtra से सबसे ज्यादा केस

News Desk | ANN News

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले कई दिसों से कोरोना के मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 12,213 नए मामलों की पुष्टि की गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 58,215 पहुंच चुकी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी तक पहुंच चुकी है.

11 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 7,624 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इसी दौरान कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दिन पहले बुधवार को 8,822 नए मामलों की पुष्टि की गई थी. यानी एक दिन बाद ही कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 38 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है.

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा केस

देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामलों की पुष्टि की गई जो कि पिछले दिन की तुलना में 36 फीसदी अधिक है इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण 4 नए मामलों की भी पुष्टि की गई है.

दिल्ली में बढ़े मामले

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,375 नए मामलों सामने आए. वहीं संक्रमण दर 7.01 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,906