24 views 1 sec 0 Comment

NAD के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने शपथ लेकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया

- June 27, 2022

NAD के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने शपथ लेकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया

ना डरा हूं ना कभी डरूंगा समाज के हित में हमेशा कार्य करता रहूंगा – परमजीत सिंह पम्मा

नेशनल अकाली दल ने वॉइस ऑफ नेशन अवार्ड 2022 किया सम्मानित

 

नई दिल्ली : नेशनल अकाली दल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह की ओर से दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मोती नगर के ग्रैंड इम्पेरिया बैंक्वेट में कार्यक्रम किया गया जिसमें देश में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वालों को वॉइस ऑफ नेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व मशहूर गायिका, सोशल एक्टिविस्ट अर्पिता बंसल थी इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी को शपथ दिलाकर वचनबद्ध किया गया कि वह देश और समाज के हित के लिए कार्य करें जिसमें अपनी संस्थाओं के जरिए समाज और देश के प्रति वफादार एवं ईमानदार रहेंगे, अपने देश को आगे ले जाने में एवं विकास में योगदान देते रहेंगे, जो देश की एकता और अखंडता तोड़ने की कोशिश करेगा उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे और गरीबों, जरूरतमंदों और बेसहारों की सहायता करते रहेंगे।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा 26 वर्षों से वह समाज के लोगों की आवाज उठाते आ रहे चाहे मुद्दा हो महंगाई, भ्रष्टाचार,आंतकवाद, कॉलेज में बच्चों का दाखिला हो या स्कूल फीस का मुद्दा इस प्रकार छोटे, बड़े मुद्दे सरकार के सामने उजागर करते रहे यहां तक कि विदेशों में भी किसी भारती को कोई दिक्कत आई है वह पीछे नहीं हटे उनकी आवाज उठाने और आगे भी इसी प्रकार समाज के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा नेशनल अकाली दल का मकसद कोई राजनीति नहीं है दल का मकसद समाज के हित के लिए कार्य करना है उन्होंने कहा देश में कुछ लोग आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसको हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंह तोड़ जवाब देंगे।

इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से मशहूर बॉलीवुड एक्टर नरेंद्र सिंह, प्रमुख समाज सेवी गौरव गुप्ता,पवन सिंघल, डॉ आदित्य भट्टी, डॉ आचार्य जीतू, मशहूर गीतकार सुखविंदर सारंग,सुरेखा रोबिन,सुभाष गोयल,अंजु गोयल,मशहूर लेखक गुरविंदर सिंह,सतपाल सिंह मंगा, चंद्र भूषण गुप्ता, बिंदिया मल्होत्रा, भावना धवन, रश्मीत कौर बिंद्रा,सोना बत्रा, दीपिका मलिक,नीरू सहगल,मधु शर्मा, ,डॉ संदीप छग्गर को वॉइस ऑफ नेशन अवार्ड 2022 से किया सम्मानित किया।