26 views 4 sec 0 Comment

Sawan Somvar 2022 Live: आज है सावन का पहला सोमवार , जाने इस दिन का महत्वे

- July 18, 2022

Sawan Somvar 2022 Live: आज है सावन का पहला सोमवार , जाने इस दिन का महत्वे

Devotional Desk | ANN NEWS

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. आज यानि 18 जुलाई सावन का पहला सोमवार है. सावन माह में भगवान शिव की पूजा करने से दुगना फल प्राप्त होता है. इसलिए इस बार इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है. इस दिन शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वैसे तो बहुत से लोग सावन में पूरे महीने भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं बिल्वपत्र चढ़ाते, चंदन लगाते हैं, धतूरा, भांग और दूध भी चढ़ाते हैं.

धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि ये महीना भोले बाबा को बहुत पसंद है. भगवान शिव को जलाभिषेक किया जाता है. इस माह शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी रहती है. श्रावण मास में जलाभिषेक का बहुत महत्व होता है. सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवजी के पूजा करने और रुद्राभिषेक करने का अपना अलग ही महत्व है. इस बार सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है.

जानिए कब-कब है सावन सोमवार का व्रत

सावन सोमवार पहला व्रत 18 जुलाई
सावन सोमवार दूसरा व्रत 25 जुलाई
सावन सोमवार तीसरा व्रत 01 अगस्त
सावन सोमवार चौथा व्रत 08 अगस्त