18 views 7 sec 0 Comment

WhatsApp के नए फीचर ने मचाया हड़कंप! गायब होने के बाद भी मैसेज को सेव कर सकेंगे

- July 25, 2022

WhatsApp के नए फीचर ने मचाया हड़कंप! गायब होने के बाद भी मैसेज को सेव कर सकेंगे

Technology Desk | ANN NEWS

WhatsApp एक ऐसा चैटिंग ऐप है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है | सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सएप एक नया फीचर जारी कर रहा है जिससे गायब होने के बाद भी मैसेज सेव हो सकेंगे | आइए जानते हैं ऐसा कैसे हो सकेगा |

इस फीचर को वॉट्सएप के एक दूसरे फीचर, डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Message) फीचर का एक्स्टेन्शन कहा जा सकता है | इसकी मदद से, गायब होने वाला मैसेज भी सेव हो सकेगा | आइए जानते हैं कि ये फीचर क्या है, कैसे काम करेगा और इसे कौन से यूजर्स, कब से इस्तेमाल कर सकेंगे..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट का यह कहना है कि वॉट्सएप (WhatsApp) आने वाले समय में एक नया फीचर जारी करने वाला है जिससे मैसेज के डिसअपीयर होने के बाद भी यूजर्स उस मैसेज को सेव कर सकेंगे | फिलहाल, जो मैसेज गायब हो जाते हैं, उन्हें न तो रिकवर किया जा सकता है और न ही स्टार किया जा सकता है |

वॉट्सएप (WhatsApp) जिस नए फीचर पर काम कर रहा है, उसका नाम ‘केप्ट मैसेज’ (Kept Messages) बताया जा रहा है | जैसा इसका नाम है, इसमें डिसअपीयरिंग मैसेज रखे जा सकेंगे ताकी यूजर्स इन्हें बाद में पढ़ सकें | साथ ही, इस फीचर को लिमिट करने का पावर ग्रुप ऐडमिन के पास होगा | इस फीचर की मदद से आप गायब होने वाले मैसेज को भी आराम से पढ़ सकेंगे |आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इसे यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा |