27 views 5 sec 0 Comment

Smriti Mandhana CWG: स्मृति मंधना ने कॉमन वेल्थ गेम्स में पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिखया अपना रौद्र रूप

- August 1, 2022

Smriti Mandhana CWG: स्मृति मंधना ने कॉमन वेल्थ गेम्स में पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिखया अपना रौद्र रूप

Sports Desk | ANN NEWS

इस बार इतिहास में पहली बार कॉमन वेल्थ गेम्स में विमेंस क्रिकेट मैच का आयोजन किआ गया है , जिसमे भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ था | कॉमनवेल्थ गेम्स में खेले गए भारतीय महिला और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल किया और पाकिस्तान की महिला टीम को केवल 99 रन पर ही चलता किया |

जिसके बाद भारतीय टीम ने यह मैच 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बनाकर जीत लिया | भारतीय महिला टीम की जीत में गेंदबाजों ने कमाल किया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तूफानी पारी खेली और 42 गेंद पर 63 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी | बारिश से बाधित मैच में जहां पाकिस्तानी बैटरों का फ्लॉप शो देखने को मिला लेकिन मंधाना ने अपनी आतिशी पारी से बेरंग मैच को रोमांचक की सीमा में पहुंचाने की भरपूर कोशिश की |

मंधाना ने अपनी आतिशी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए | पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ मंधाना ने अपना रौद्र रूप ग्रहण कर लिया था | यही कारण रहा कि पाक गेंदबाजों का हाल पूरे मैच के दौरान बेहाल रहा | मंधाना ने जहां भारत को जीत दिलाई तो वहीं उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है | मंधाना T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, वहीं पुरुषों में यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम रहा है |