22 views 3 sec 0 Comment

ACHINTA SHEULI ने वेटलिफ्टिंग में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारत को दिलाया उसका 3 स्वर्ण पदक

- August 1, 2022

ACHINTA SHEULI ने वेटलिफ्टिंग में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारत को दिलाया उसका 3 स्वर्ण पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर लगातार कमाल कर रहे हैं | 19 साल के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा के बाद पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली (Achinta Sheuli ) ने मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया | इस तरह से भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 मेडल मिल चुके हैं जिसमें 3 स्वर्ण पदक है , 2 रजत पदक है , और 1 कांस्य पदकहै |

सभी मेडल भारत के वेटलिफ्टरो ने हासिल किए हैं

सबसे हैरानी की बात ये है कि सभी मेडल भारत के वेटलिफ्टरो ने हासिल किए हैं | सबसे पहले मीराबाई चानू ने कमाल करते हुए भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं दूसरी ओर 19 साल से भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी ने कमाल करते हुए भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया, इसके बाद अचिंता ने भी गोल्ड मेडल मेडल जीतकर कमाल कर दिया | वही दूसरी ओर बिन्दयरानी देवी और संकेत सरगर ने भारत को 2 रजत पदक दिलाये , इसी के साथ वेटलिफ्टर गुरुराजा ने भारत को कांस्य पदक दिवाने में भूमिका निभायी है |

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के SHEULI ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के SHEULI ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं | उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया | पिछले साल जूनियर विश्व भारतोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किये