29 views 6 sec 0 Comment

चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर गिरा फ्लाईओवर टनल वाले मार्ग में वाहनों की आवाजाही को किया गया बंद

- August 13, 2022

चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर गिरा फ्लाईओवर टनल वाले मार्ग में वाहनों की आवाजाही को किया गया बंद

Breaking Desk | ANN NEWS

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बड़ोग बाईपास पर टनल को जोड़ने वाली सड़क बारिश के बाद पूरी तरह धंस गई। सड़क धंसने के साथ ही नेशनल हाईवे से जा रही दो गाड़ियां मलबे के साथ ही खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। सड़क धंसने के बाद कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। कार सवार इससे पहले ही खुद गाड़ी से बाहर निकल आया था और वह सुरक्षित है। इस घटना से फोरलेन निर्माता कंपनी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हैरत की बात यह है कि सड़क पिछले कुछ दिनों से लगातार धंस रही थी। जिसके बाद इस सड़क को बंद कर दिया गया था लेकिन दो दिन पहले सड़क को फिर बिना ठीक किए खोल दिया गया। इससे फोरलेन निर्माता कंपनी की लापरवाही सामने आई है। एएसपी अशोक वर्मा और डीएसपी संतोष शर्मा सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि सड़क का एक हिस्सा गिरने से दो कारें इसकी चपेट में आ गई थी।