22 views 2 sec 0 Comment

“जय हो”से मिला फेम , डेज़ी शाह ने बनाई बॉलीवुड में अपनी जगह

- August 25, 2022

“जय हो”से मिला फेम , डेज़ी शाह ने बनाई बॉलीवुड में अपनी जगह

Entertainment Desk | ANN NEWS

बॉलीवुड की फिल्म “जय हो” के ज़रिये फेम पाने वाली एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने फिल्म “जय हो” के ज़रिये लाखो फेन्स का दिल जीता है। डेज़ी शाह अपनी एक्टिंग और अपने मॉडलिंग करियर की वजह से जानी जाती है।आपको बता दे डेज़ी शाह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल भी हैं। डेज़ी शाह का जन्म 25 अगस्त 1984, मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ। वह एक गुजराती परिवार से है जो की मुंबई में रहते है। उनके पिता एक कपडे के मिल में मैनेजर पद पर काम करते हैं जबकि मां घर पर ही रहती है। डेजी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबईमें की है और 10वी क्लास में पढ़ाई के दौरान ही वो मिस डोम्बिवली चुनी गईं।चलिए बात करते ही डेज़ी शाह के शुरुआतों करियर की……

डेज़ी शाह का करियर

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के सहायक के रूप में कोरियोग्राफ गणेश आचार्यकिया के साथ हिंदी फिल्म “ज़मीन” और “खाकी” में की थी। उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। डेज़ी शाह ने साल 2011 में कन्नड़ की फिल्म ‘बॉडीगार्ड‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था साथ ही साल 2014 में हिंदी फिल्म “जय हो” से बॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू किया। गौरतलब की बात यह है की एक्ट्रेस डेज़ी शाह की बॉलीवुड की पहली फिल्म ही 2014 की सबसे सफल फिल्मो में से एक बन गई और इस तरह डेज़ी शाह ने फिल्मी जगत में अपने कदम जमा लिए।