19 views 4 sec 0 Comment

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ध्वस्त ,जानिये क्या होगा 80 हजार टन मलबे का

- September 1, 2022

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ध्वस्त ,जानिये क्या होगा 80 हजार टन मलबे का

Breaking Desk | ANN NEWS | Ishika

दिल्ली के नोएडा में स्तिथ ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है ,जो की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम है। आज कल चारोतरफ भ्रष्टाचार के नीव पर बनी ट्विन टावर की खबर हर तरफ छायी हुई है। ऐसे में जबसे ट्विन टावर को गिराया गया है तब से उलझन सी बनी हुई है की इस के बालू का कहा पर इस्तेमाल किया जाएगा। तो चलिए जानते है क्या होगा इन मलबे का ?

सबसे पहले आपको बता दे की ट्विन टावर भारत की पहली सबसे बड़ी ध्वस्त होने वाली इमारत थी। ट्विन टावर को गिराया गया तो इससे 80 हजार टन मलबा निकला है. इस मलबे में 52 हजार टन मलबा बेसमेंट और आसपास को भरने में काम आएगा. वहीं, 28 हजार टन मलबे का निस्तारण होगा. इस 28 हजार टन के मलबे को रिसाइकिल किया जाएगा और इससे दूसरी चीजें बनाई जाएंगी. इसकी एक पूरी प्रोसेस होगी और नोएडा की एक कंपनी ही ये काम करेगी. मलबे को उठाने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा. बताया जा रहा है कि अब रोज 250-300 टन मलबे का निस्तारण होगा और आने वाले दिनों में इसके बड़े हिस्से को रिसाइकिल कर दिया जाएगा.