13 views 4 sec 0 Comment

इंस्टाग्राम ने बच्चों के फोन नंबर से लेकर ईमेल एड्रेस तक किये लीक , रेगुलेटर्स ने लगाया 32 अरब का जुर्माना

- September 8, 2022

इंस्टाग्राम ने बच्चों के फोन नंबर से लेकर ईमेल एड्रेस तक किये लीक , रेगुलेटर्स ने लगाया 32 अरब का जुर्माना

Technology Desk | ANN NEWS

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर बच्चो की प्राइवेसी लीक करने का आरोप है सूत्रों के मुताबिक आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी को रेगुलेट करने वालो ने इस प्लेटफॉर्म पर 32 अरब का जुर्माना लगाया है। यूरोपीय यूनियन के डेटा पॉलिसी (European Union Data Policy) के नियमों का उल्लंघन करने पर .यह जुर्माना लगाया गया है।

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष है.

आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने ईमेल भेजकर बताया कि कंपनी ने 32 अरब (402 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया है। आयरिश वॉचडॉग की जांच में मालूम हुआ कि इंस्टाग्राम ने 13 से 17 साल के बच्चों का पर्सनल डेटा पुब्लिच में लीक किया , जिसमें उनके फोन नंबर और ईमेल एड्रेस शामिल थे. बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष है.