35 views 4 sec 0 Comment

NATIONAL HANDLOOM DAY: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर PM मोदी बोले- ‘वोकल फॉर लोकल’ अब एक जन आंदोलन बन गया है

- August 10, 2023

National Desk | ANN NEWS

प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज 9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उनको विभिन्न कारीगरों, हथकरघा और खादी बुनकरों के साथ बातचीत करते देखा गया. इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने ‘भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष’ का ई-पोर्टल लॉन्च किया. जिसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्था ने विकसित किया है.

ये एक जनआंदोलन बन गया है

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत सिर्फ ‘वोकल फॉर लोकल’ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म भी प्रदान कर रहा है। आज ‘Vocal for Local’ की भावना के साथ देशवासी स्वदेशी उत्पादों को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं, ये एक जनआंदोलन बन गया है.