38 views 5 sec 0 Comment

कोटा में कोचिंग स्‍टूडेंट की जान बचाएंगे स्प्रिंग-लोडेड पंखे, 8 माह में 22 छात्रों ने मौत को गले लगाया

- August 18, 2023

कोटा में कोचिंग स्‍टूडेंट की जान बचाएंगे स्प्रिंग-लोडेड पंखे, 8 माह में 22 छात्रों ने मौत को गले लगाया

Breaking Desk | ANN NEWS

राजस्‍थान की शिक्षा नगरी कोटा के कोचिंग संस्‍थानों में मेडिकल व इंजीयनिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के आत्‍म्‍हत्‍या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई छात्र फांसी के फंदे पर झूल रहा और जान दे रहा।

कोटा स्‍टूडेंट सुसाइड रोकने के लिए नया कदम उठाया गया है

कोटा स्‍टूडेंट सुसाइड रोकने के लिए नया कदम उठाया गया है, जिसके तहत अब कोटा के सभी छात्रावास-पीजी में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी छात्र पंखे से फांसी का फंदा डालकर जान नहीं दे सके।

कोटा हॉस्‍टल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नवीन मित्‍तल कहते हैं कि कुछ माह से कोटा में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी के मामले बढ़ हैं। ऐसे में अब विशेष तरह के पंखे लगाए जा रहे हैं, जिनमें आत्‍महत्‍या को काफी हद तक रोका जा सकेगा।