60 views 5 sec 0 Comment

HRDA, Shankara Charya Chowk: Haridwar में बनाया खास प्लेग्राउंड बच्चे उठा रहे है खेल का लुत्फ | ANN

- March 13, 2024
HRDA, Shankara Charya Chowk: Haridwar में बनाया खास प्लेग्राउंड बच्चे उठा रहे है खेल का लुत्फ | ANN

HRDA, Shankara Charya Chowk: Haridwar में बनाया खास प्लेग्राउंड बच्चे उठा रहे है खेल का लुत्फ | ANN

रिपोर्ट: सलमान मलिक

हरिद्वार में अपनी तरह का एक खास प्लेग्राउंड बनाया गया है। जिसमें बच्चे खेल का लुत्फ भी ले रहे हैं और अच्छा प्रशिक्षण मिलने से यहां अच्छे खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं। एचआरडीए द्वारा से शंकराचार्य चौक पर बनाए गए स्पोर्ट्स जोन की खूब सराहना हो रही है।

शहरों में मैदानो की कमी के कारण बच्चों और खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान करने के लिए खास पहल की है। यहां शंकराचार्य चौक पर नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन बनाया गया है। जिसमें बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस जैसे स्पोर्ट्स खेल कर ना सिर्फ लुत्फ ले रहे हैं बल्कि यहां अच्छे खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं। अमूमन फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण जमा रहता है, लेकिन एचआरडीए की इस योजना से स्पेस का सही इस्तेमाल भी हो रहा है और खिलाड़ियों को फायदा भी मिल रहा है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन मैदानों की कमी के चलते खिलाड़ी खुलकर खेल नहीं पाते हैं। इसलिए शंकराचार्य चौक पर नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के नीचे करीब सवा दो करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स जोन तैयार किया गया है। जल्द ही यहां कोच की नियुक्ति की जाएगी। प्राधिकरण का ये प्रयोग काफी सफल रहा है इसलिए उत्तरी हरिद्वार में भी इस तरह की योजना पर प्राधिकरण काम कर रहा है। भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम को भी इंटरनेशनल लेवल का बनाया जा रहा है।

यूं तो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध इमारतों को सील करने तक सीमित रहता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्राधिकरण की ओर से कई नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाली योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल है।