49 views 10 sec 0 Comment

Tirichh: इंसानी रिश्तों पर आधारित होगी संजीव के झा निर्देशित फ़िल्म ‘तिरिछ – पोट्रेट ऑफ ए डाइंग मैन’

- May 1, 2024
Tirichh: इंसानी रिश्तों पर आधारित होगी संजीव के झा निर्देशित फ़िल्म ‘तिरिछ - पोट्रेट ऑफ ए डाइंग मैन’

Tirichh: इंसानी रिश्तों पर आधारित होगी संजीव के झा निर्देशित फ़िल्म ‘तिरिछ – पोट्रेट ऑफ ए डाइंग मैन’

तिरिछ यह एक ऐसी कहानी है जिस पर किताब तो काफ़ी पहले ही लिखी जा चुकी है। लेकीन अब जबरिया जोड़ी जैसे वाली फिल्म को लिखने वाले स्क्रीनराइटर संजीव के झा दर्शकों के लिए एक शॉर्ट फिल्म ले कर आ रहे है। जिसका टाइटल है तिरिछ Portrain of a dying man. आपको बता दे तिरिछ एक मॉनिटर लीजार्ड को कहां जाता है। हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म का दिल्ली में पोस्टर लॉन्च किया गया। जहां पर तिरीछ जैसी कहानी लिखने वाले उदय प्रकाश के साथ स्क्रीन राइटर सजीव के झा और पंचायत से अपना नाम बनाने वाले चंदन रॉय मौजूद रहे और इस शॉर्ट स्टोरी के बारे में बताया। यह एक पिता और पुत्र की कहनी है जहां आपको उनके बीच के आपसी रिश्ते देखने को मिलेंगे और साथ ही इस फ़िल्म में आप देखेंगे कि आज के दौर में कैसे लोग टॉर्चर होते है और क्या- क्या मिथ है जिसे आज भी लोग मानते है और किस तरह कई गलतफहमियों के कारण लोगों के बीच हिंसा उमड़ती है. इतना ही भी इसके अलावा इस शॉर्ट स्टाइरी में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। हमने जब इस फिल्म की शूटिंग और रीलीज के बारे में संजीव जी से पूछा तो उन्होंने कहा की यह फिल्म को छत्तीसगढ़ में शूट की जाएगा, वहीं इस साल यह फिल्म को रिलीज़ bhir जाएगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह फ़िल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी या ओटीटी पर! इसके अलावा आपको बता दे तिरिछ फिल्म में अहम भूमिका में चंदन रॉय आपको दिखाई देंगे और इस बार उनका कैरेक्टर काफी इंटेंस होने वाला है। चलिए आपको दिखाते है फिल्म तिरिछ Portrain of a dying man पोस्ट लॉन्च के दौरान चंदन रॉय, संजीव k झा, और उदय प्रकाश जी का इस फिल्म के बारे में क्या कुछ कहना है।