21 views 4 sec 0 Comment

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी, IGI एयरपोर्ट सहित 20 अस्पतालों को आया ई-मेल

- May 13, 2024
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी, IGI एयरपोर्ट सहित 20 अस्पतालों को आया ई-मेल

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी, IGI एयरपोर्ट सहित 20 अस्पतालों को आया ई-मेल

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी के बाद, रविवार 12 मई को अस्पतालों, एयरपोर्ट और रेलवे कार्यालयों को भी मिले धमकी भरे ईमेल। बता दे धमकी भरे ईमेल थमने का नाम नहीं ले रहे है, जिस कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं यह सवाल भी है कौन भेज रहा यह धमकी भरे मेल। खबर है कि 12 मई को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाई अड्डा और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को भी ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, वहीं अधिकारियों के मुताबिक जहां स्कूलों को रूस स्थित ई मेल डोमेन से धमकी मिली थी, वहीं अस्पतालों और दो अन्य प्रतिष्ठानों को रविवार को यूरोप स्थित ईमेल डोमेन बीबल डॉट कॉम से यह धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार साइबर अधिकारी ईमेल का आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे है साथ ही आपको बता दे जितने भी ईमेल अभी तक अस्पतालों को भेजें गए है सब सेम फॉर्मेट के साथ भेजे गए है जिसमें लिखा है “मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोट उपकरण रखें है और अगले कुछ घंटे में विस्फोट होगा। यह कोई धमकी नहीं है आपके पास केवल कुछ ही वक्त है बम को डायमोस करने के लिए, नहीं तो इमारत में मौजूद निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही आपको बता दे यह ईमेल जिन जिन अस्पतालों को मिला उसमें बुराड़ी, संजय गांधी मेमोरियल, गुरु तेग बहादुर, बाड़ा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी, दीन दयाल उपाध्याय जैसे कई अस्पतालों का नाम शामिल है। धमकी भरे ईमेल के बाद अस्पतालों में जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई।