22 views 3 sec 0 Comment

ज़बरदस्त गर्मी के चलते नोएडा में 8वीं तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद

- May 20, 2024
ज़बरदस्त गर्मी के चलते नोएडा में 8वीं तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद

ज़बरदस्त गर्मी के चलते नोएडा में 8वीं तक सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद

देश में ज़बरदस्त गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी दिया है. वहीं बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, ज्यादातर कई राज्यों के स्कूलों में समर वेकेशनस् भी घोषित कर दी गई है. साथ ही बढ़ते तापमान को देखते हुए नोएडा के गौतमबुद्ध बेसिक शिक्षा, जिलाअधिकारी राहुल पंवार के निर्देश पर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 20 मई यानी आज से अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया है. बता दें आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

राहुल पंवार ने बताया कि हिटवेव का प्रकोप चल रहा है

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि हिटवेव का प्रकोप चल रहा है। वहीं मौसम विभाग की ओर से भी बहुत जरूरी काम के होने पर ही बाहर निकलने को कहा जा रहा है। वहीं ख़बर है कि कुछ स्कूल 18 जून के आस-पास खुल जाएंगे, तो कुछ जून के आखिरी हफ्ते में और कुछ जुलाई के पहले हफ्ते में खुलेंगे. समर वेकेशन 2024 के दौरान स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए होमवर्क भेजा जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई थीं. इन स्कूलों को 30 जून तक बंद रखा जाएगा. हालांकि, शिक्षकों को 28 और 29 जून को स्कूल आना होगा.