13 views 3 sec 0 Comment

Baby Care Hospital Fire: कोर्ट ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर को पुलिस रिमांड पर भेजा, कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई थी पेशी

- May 28, 2024

कोर्ट ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर को पुलिस रिमांड पर भेजा, कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई थी पेशी

दिल्ली के विवेक विहार में नवजात बच्चों के अस्पताल में आग के बाद हुए हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के संचालक नवीन खींचि और डॉक्टर अभिषेक को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नवीन और अभिषेक को 30 मई तक पुलिस की रिमांड में भेज दिया है। हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को पांच दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन पुलिस ने तीन दिन की ही रिमांड दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई कोर्ट का दरवाजा बंद करके हुई थी। नवीन खीची ने पुलिस से कहा आग में झुलसने से नवजातों की मौत पर वह शर्मिंदा है। उसने कुबूल किया कि अस्पताल के संचालन में उसने नियमों की अनदेखी की हुई थी। उसका पांच बेड का अस्पताल था, लेकिन उसने 12 बच्चों को भर्ती किया हुआ था। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद जयपुर भाग गया था, अस्पताल से डीवीआर नहीं मिला, उसकी बरामदगी पुलिस करने में जुटी हुई है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल का डेटा निकाल कर उसकी जांच करनी है।