25 views 18 sec 0 Comment

Commonwelath Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ आगाज ,PV Sindhu के साथ मनप्रीत सिंह भी होंगे भारत के ध्वजवाहक

- July 28, 2022

Commonwelath Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ आगाज ,PV Sindhu के साथ मनप्रीत सिंह भी होंगे भारत के ध्वजवाहक

Sports desk | Ann news

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज से (28 जुलाई) से हो रहा है. आज ओपनिंग सेरेमनी ( Opening Ceremony) रहेगी। यह गेम्स इंग्लैंड ( England) के बर्मिंघम में हो रहे हैं. कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा। इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है.

Commonwelath Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ आगाज ,PV Sindhu के साथ मनप्रीत सिंह भी होंगे भारत के ध्वजवाहक

Commonwelath Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ आगाज ,PV Sindhu के साथ मनप्रीत सिंह भी होंगे भारत के ध्वजवाहक

इस बार ओलंपिक के गोल्ड विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाया जाना था, लेकिन वह चोट के कारण गेम्स से ही बाहर हो गए. ऐसे में यह जिम्मेदारी सिंधु और मनप्रीत को सौंपी गई. मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है.

8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज 28 जुलाई से हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेंगे. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है. ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है.

नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, ( PV Sindhu) मीराबाई चानू ( Mirabai Chanu), रवि दहिया,( Ravi Kumar Dahiya), निकहत ज़रीन,(Nikhat Zareen) मनिका बत्रा (Manika Batra) समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल (gold medal) की उम्मीदें हैं.