44 views 3 sec 0 Comment

Weather Update: भारी बारिश के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अलर्ट जारी

- August 4, 2022

Weather Update: भारी बारिश के साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अलर्ट जारी

Weather Desk | ANN NEWS

इन दिनों मौसम मेहरबान है, उत्तर प्रदेश, जहां हमेशा शिकायत रहती है कि वहां औसत से कम बारिश होती है. मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।32 जिले जिनमे अलर्ट जारी किया गया है वो है शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर शहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, संत कबीर नगर, अमरोहा, महौबा, झांसी, जालौन, हमीरपुर और ललितपुर शामिल हैं.

राजधानी दिल्ली में भी लोगो को लम्बे समय से बारिश का इंतज़ार कर रहे थे. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रह सकता है। दिल्ली में आने वाले 8 अगस्त तक रोजाना बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान औसतन 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

अगर राज्य के कम बारिश वाले जिलों की बात करें तो इसमें कानपुर, मऊ, अमरोहा, मुरादाबाद, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद शामिल हैं। यहां 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। वहीं गौतमबुद्ध नगर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, जौनपुर, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात और रामपुर में भी 40% बरसात दर्ज हुई है।