54 views 8 sec 0 Comment

Eid al-Adha 2022: हल्की बूंदा-बांदी के बीच सकुशल संपन्न हुई ईद-उल अजहा की नमाज, देश में अमन के लिए की गई दुआ

- July 10, 2022

Eid al-Adha 2022: हल्की बूंदा-बांदी के बीच सकुशल संपन्न हुई ईद-उल अजहा की नमाज, देश में अमन के लिए की गई दुआ

रिपोर्ट: सलमान मलिक

 

रुड़की में आज ईद-उल अज़हा के त्यौहार पर ईदगाह में हल्की बूंदाबांदी के बीच ईद की नमाज अदा की गई है, वहीं ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की है, इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए ईदगाह में पुलिस भी मौजूद रही।

रुड़की में भी ईद-उल अज़हा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा

बता दे कि आज देशभर में ईद-उल अज़हा का त्योहार मनाया गया है, रुड़की में भी ईद-उल अज़हा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है, ईदगाह में नगर व आसपास क्षेत्र से मुस्लिम समाज को लोग ईद-उल अज़हा की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे, इस दौरान हल्की बारिश भी शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बीच सभी ने ईद-उल अज़हा की नमाज अदा की, ईदगाह में शहर काजी मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई।

ईदगाह के पास सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा

इस दौरान मुफ़्ती सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गर्मी बहुत ज्यादा हो रही थी, लेकिन अल्लाह ने मौसम बहुत अच्छा कर दिया, जिससे बड़ी ही इतमीनान के साथ मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ अदा की गई, वहीं नमाज के समय ईदगाह के पास सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा, इस दौरान उन्होंने कुर्बानी को लेकर भी सभी से अपील की है कि कुर्बानी करते समय सफाई का ध्यान जरूर रखें, साथ ही उन्होंने कुर्बानी का मकसद भी बताया है।