29 views 3 sec 0 Comment

बरेली: शहर के पाश इलाके में घुसा खूंखार सियार,कई लोगो को बना चुका निशाना,लोग दहशत में

- July 18, 2022

बरेली: शहर के पाश इलाके में घुसा खूंखार सियार,कई लोगो को बना चुका निशाना,लोग दहशत में

रिपोर्ट: सोनू अंसारी

बरेली जंगल के रास्ते शहर के पॉश कॉलोनी के अंदर घुसे सियार ने लोग पर हमला करना शुरू कर दिया जैसे कॉलोनी मे रहने वाले लोग मे खौफ, सियार के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है हमले के बाद इलके के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे और अपने बच्चों को घर से बाहर जाने से रोक लिए है

एक खूंखार सियार लोगों को दिखाई दे रहा

मामला बारादरी थाना क्षेत्र के न्यू फाइक इंक्लेव कॉलोनी के अंदर कई दिन से एक खूंखार सियार लोगों को दिखाई दे रहा इतना ही नहीं उसने रहा चलते लोग पर हमला कर रहा है घर के वहार दरवजे पर खड़ी महिलाओं को निशाना कर रहा है लेकिन इस खूंखार को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया जिसे कॉलोनी के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसे पकड़ने की मांग की है

शुक्रवार की रात से लगतार सियार रात के अंधेरे में कॉलोनी के अंदर घुस जाता है रहा चलते लोगों पर झपट मारकर घायल कर दे रहा है जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है उसमे बाइक सवार पर हमला कर दिया, हालांकि बाइक सवार ने खुद को बचा लिया, इसी दौरान कोलानी के रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर जहीरूद्दीन ने जानकरी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी गजाला घर के दरवाजे पर लाइट को देखने गई थी इसी बीच पेड़ की आड़ में पहले से ही मौजूद सियार निकलकर आ गया और उनकी पत्नी पर हमलावर हो गया इस मे उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल होई है खूंखार ने कोलनी की रहने वाली महिला शाहजहां बेगम पर भी हमला कर दिया जैसे उनकी उंगली पूरी तरह चबा ली और पैर में काट लिया शाहजहां बेगम के परिवार के लोगों ने उन्हें शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया

सियार को पकड़ने की कोशिश नाकाम

सियार के हमले के बाद लोग मे खौफ साफ देखा जा रहा परिवार के सदस्यों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया अब तक यह खूंखार आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है काज़िम ने जानकरी दी की घर के बहार जाने के अब लाठी-डंडा लेकर घरों से निकलने को माजुबर होंगे है कुछ लोगों ने सियार को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, वह खेतों की तरफ भाग निकला। इसके बाद से ही इलाके में दहशत फैल गई। लोगों को रात जागकर गुजारनी पड़ रही है इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फाइक इंक्लेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाहजेब हसन ने इस मामले मे कह की वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकरी दी गई उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

डीएफओ समीर कुमार ने बताया की सियार को लेकर जानकारी मिली है और वह जल्द ही उससे पकड़ेंगे इसको लेकर टीम को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा है